मुस्लिम बहुल इलाकों में भी चला बीजेपी का जादू,रुझानों के बीच अलर्ट मोड में दिख रहे हैं अफसर

 मुस्लिम बहुल इलाकों में भी चला बीजेपी का जादू,रुझानों के बीच अलर्ट मोड में दिख रहे हैं अफसर
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच अफसर अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं. 27 साल के बाद यहां सरकार की अदला-बदली हो सकती है, ऐसे में आंकड़ों में हेर-फेर न हो इसलिए अधिकारी सचिवालय दफ्तर में पहुंच रहे हैं।बीजेपी की दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर 21 हजार वोटों के अंतर से जीत रही है. भारतीय जनता पार्टी के मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद से सबसे आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें अब तक 28506 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अदील अहमद खान हैं।

1000474552

भाजपा के 42 सीटों पर आगे चलने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर आप जनता के साथ बेईमानी करोगे तो जनता भी ऐसा ही परिणाम देगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 12 में से 7 मुस्लिम सीटों पर आगे चल रही है. इसमें से एक अहम सीट ओखला से अमानतुल्लाह खान भी पीछे चल रहे हैं. वहीं SC बहुल सीटों पर भी बीजेपी 20 में से 9 सीटों पर आगे चल रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post