दलित वोटरों पर बीजेपी की नजर,आज निकलेगी रविदास समरसता यात्रा,CM शिवराज करेंगे आगाज

 दलित वोटरों पर बीजेपी की नजर,आज निकलेगी रविदास समरसता यात्रा,CM शिवराज करेंगे आगाज
Sharing Is Caring:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलितों को आकर्षित करने किए सूबे की बीजेपी सरकार 25 जुलाई को रविदास समरसता यात्रा निकलेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा समूचे प्रदेश में आज पांच स्थानों से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकलेगी. बीजेपी के सीनियर लीडर्स इस यात्रा को रवाना करेंगे.146742ee322ac2a5e7f22c5ccfcd4cccपांच यात्राओं की श्रृंखला में पहली सिंगरौली से सीएम शिवराज सिंह चौहान दूसरी यात्रा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर से, तीसरी यात्रा पार्टी के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के मांडव से, shivraj singh chauhan 1चौथी यात्रा सरकार मंत्री भूपेन्द्र सिंह बालाघाट से और पांचवी यात्रा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य नीमच से हरी झंडी दिखाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post