BJP का बड़ा दावा आया सामने-2025 में बिहार में 225 सीट जीतेगा NDA

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है. पटना एयरपोर्ट से दिलीप जायसवाल खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यालय के लिए निकले हैं. दिलीप जायसवाल के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिंहा भी मौजूद रहे।पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद राजधानी पटना में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया है. इस दौरान भाजपा के कई विधायक भी मौजूद रहे. पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए आए बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि हम अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का दिल से स्वागत करते हैं।
Comments