ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा आज भी करेगी प्रदर्शन,डॉक्टर मामले में सियासी घमासान जारी
ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले को लेकर सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलेआम असम से दिल्ली तक आग भड़काने की धमकी दी है, वहीं बीजेपी ने भी अपना जवाब दिया है। इस बीच बीजेपी आज भी अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेगी। बीजेपी आज कोलकाता में प्रदर्शन करने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये धरना शांतिपूर्वक होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने 29 अगस्त से विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को एस्प्लेनेड वाई चैनल पर धरना देंगे जबकि पार्टी की महिला इकाई 30 अगस्त को राज्य महिला आयोग कार्यालय का घेराव करेगी।
मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए उन पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने, घटना को दबाने का प्रयास करने और कुछ व्यक्तियों को बचाने के लिए जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए तीन रैलियां भी आयोजित करेगी। अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर में पत्रकारों से कहा कि एक रैली मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास तक जाएगी। अधिकारी ने इन रैलियों की तारीख बताए बिना कहा, “तीनों रैलियां एक ही दिन आयोजित होंगी और हमें उम्मीद है कि उनमें हजारों लोग शामिल होंगे।’’