राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में आज से होगी मूसलाधार बारिश,मौसम विभाग ने जारी की सूचना

 राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में आज से होगी मूसलाधार बारिश,मौसम विभाग ने जारी की सूचना
Sharing Is Caring:

मौसम विभाग ने गुरुवार (29 अगस्त) को देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ओडिशा और कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट है। लगभग 14 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी करने पर स्थानीय लोगों को और प्रशासन को पहले से तैयारी करनी जरूरी होती है। निचले इलाकों को खाली कर दिया जाता है और लोग किसी भी ऐसे स्थान पर नहीं रुकते हैं, जहां वह बाढ़ जैसे हालातों में फंस जाएं। क्योंकि यह अत्यधिक बारिश की स्थिति में जारी किया जाता है। वहीं, ऑरेंज अलर्ट में किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा सके। येलो अलर्ट में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और हालात के अनुसार उन्हें तैयारी करनी होती है।फिलहाल गुजरात में बाढ़ के खतरे के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट है। दिल्ली में आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है।

1000381237

हिमाचल बारिश मौसम विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार शाम से पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। मनाली में 42 मिलीमीटर, नारकंडा में 41.5 मिमी और कुफरी में 39.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंगलवार सुबह राज्य में कुल 126 मार्ग बंद थे। हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक वर्षा में 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है तथा राज्य में 598.4 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 461.1 मिमी वर्षा हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 144 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post