नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाए जाने पर बीजेपी ने कसा तंज,कहा-उनका अब खत्म हो चुका है अस्तित्व

 नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाए जाने पर बीजेपी ने कसा तंज,कहा-उनका अब खत्म हो चुका है अस्तित्व
Sharing Is Caring:

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 80 फीसद लोग पसंद करते हैं और जिनके नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवथा बन कर जी-20 की अगुवाई कर रहा है, उन्हें अपदस्थ कर देश को राजनीतिक अस्थिरता के हवाले करने के सिवा विपक्षी दलों के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है. मुंबई बैठक में विपक्ष न एक लोगो (प्रतीक चिह्न) पर सहमति बना पाया, न नीतीश कुमार संयोजक बन पाए. एकजुटता की मुहिम ‘नौ दिन चले अढाई कोस’ का मुहावरा चरितार्थ कर रही है.सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू समेत जो भी दल साथ खड़े होने की कोशिश में पटना से मुंबई तक हाई प्रोफाइल बैठकें कर रहे हैं।

IMG 20230902 WA0030

वे सब अपने-अपने भ्रष्ट और वंशवादी कुनबे को बचाने के लिए व्याकुल हैं, लेकिन बातें संविधान और लोकतंत्र बचाने की करते हैं. वे केवल इसलिए एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री को ‘नरेटी पकड़ कर’ गद्दी से उतारना चाहते हैं कि वह शख्स एक तरफ कालेधन, बेनामी संपत्ति और राजनीतिक लोगों के भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रहा है.आगे बीजेपी नेता ने कहा कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ गरीबों को जनधन खाता, 15 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्ज्वला गैस जैसी सुविधाएं देकर उनकी गरीबी दूर कर रहे हैं. विपक्ष से यह नहीं देखा जा रहा है कि लालू परिवार की 100 करोड़ की सम्पत्ति कैसे जब्त हो गई और तीन करोड़ गरीबों को पक्के मकान कैसे मिल गए? इससे इनकी छाती फट रही है. बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन में ललन सिंह और तेजस्वी यादव समन्वय समिति में रखा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post