गिलोटिन प्रकिया के तहत बजट पास कराने की तैयारी में है बीजेपी,आज हंगामेदार रह सकता है सत्र

 गिलोटिन प्रकिया के तहत बजट पास कराने की तैयारी में है बीजेपी,आज हंगामेदार रह सकता है सत्र
Sharing Is Caring:

लोकसभा में आज हंगामे के आसार हैं। क्योंकि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा लोकसभा में बजट पास कराने की तैयारी में है। इसके लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सांसदों को गुरुवार को व्हिप जारी किया है।भाजपा ने सबसे पहले अपने सांसदों से शुक्रवार को लोकसभा में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया। इसके बाद कांग्रेस ने भी व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा। लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पास होना है।बता दें, हर साल, बजट पारित करने से पहले, सत्ताधारी पार्टी अपने सांसदों को व्हिप जारी करती है। भाजपा की ओर से जारी व्हिप में कहा गया है कि लोकसभा में पार्टी के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार को सदन में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान की विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए विचार किया जाएगा।

1000495818

इसलिए लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्य पूरे दिन सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें। कांग्रेस ने हालांकि व्हिप जारी करने का कारण नहीं बताया है।गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है। इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को बिना किसी चर्चा के पारित करने के लिए किया जाता है। संसदीय परंपरा में गिलोटिन भी हर समय लागू नहीं किया जाता है, बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर इसे लागू किया जाता है। विधायी भाषा में गिलोटिन का मतलब है वित्तीय कामकाज को एक साथ लाना और तेजी से पारित करना। दरअसल, जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है तब इसका इस्तेमाल किया जाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post