हैदराबाद सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता को मिली ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा,ओवैसी के खिलाफ लड़ रही है चुनाव

 हैदराबाद  सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता को मिली ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा,ओवैसी के खिलाफ लड़ रही है चुनाव
Sharing Is Caring:

केंद्र ने हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार माधवी लता को सीआरपीएफ की ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें केवल तेलंगाना के लिए सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। दरअसल, सनातन के खिलाफ आक्रामक रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी के परिवार का 40 साल पुराना सियासी किला भेदने के लिए भाजपा ने फायर ब्रांड माधवी लता को हैदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं माधवी ने कहा था कि भाजपा ने सनातन की रक्षा का जो जिम्मा सौंपा है, उसे बिना किसी मुश्किल के पूरा करेंगी। हालांकि, वह राजनीति में नई हैं और यह उनका पहला चुनाव है, लेकिन वह हैदराबाद में ओवैसी को कड़ी चुनौती देने वाली हैं।माधवी लता ने टिकट मिलने के बाद यहां तक दावा किया था कि ओवैसी को उनके ही गढ़ में डेढ़ लाख वोट से हराकर संसद से बाहर करेंगी और लोकतंत्र के मंदिर में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने जाएंगी। अब तक जिस धोखे से ओवैसी जीतते आए हैं, इस बार उनका वह बोगस वोटबैंक काम नहीं आएगा। अगर हिंदू भाई-बहन एक हो गए तो असद भाई के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post