मुद्दे पर बात नहीं करेंगे तो 400 क्या 100 भी पार नहीं होगा,तेजस्वी ने आज पीएम मोदी पर साधा निशाना

 मुद्दे पर बात नहीं करेंगे तो 400 क्या 100 भी पार नहीं होगा,तेजस्वी ने आज पीएम मोदी पर साधा निशाना
Sharing Is Caring:

एनडीए के नेता लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें आएंगी. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 400 पार वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. सोमवार (08 अप्रैल) को तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बयान दिया. उन्होंने कई सवाल उठाए. कहा कि जनता आखिर किस बात पर 400 पार करेगी?तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी नहीं मुद्दे की बात होनी चाहिए. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार 400 पार की बात करते हैं, लेकिन ना नौकरी की बात करते हैं ना रोजगार की बात करते हैं. ना छात्र-नौजवान और ना किसान-मजदूर की बात करते हैं. ना गांव और ना गरीब की बात करते हैं. नरेंद्र मोदी ना तो शिक्षा की बात करते हैं और ना स्वास्थ्य, स्कूल और अस्पताल की बात करते है. फिर किस बात पर देश की जनता 400 पार करेगी?अपने बयान में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “अगर मोदी जी मुद्दे पर बात नहीं करेंगे तो 400 क्या 100 भी पार नहीं होगा. इसलिए मोदी नहीं मुद्दे की बात होनी चाहिए.”बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनसभा करने के लिए पीएम मोदी दो बार बिहार आ चुके हैं. पहली बार उन्होंने जमुई में सभा की तो दूसरी बार वो नवादा आए. इन दोनों यात्राओं से पहले तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने परिवारवाद पर जवाब मांगा था. नौकरी और रोजगार के साथ विशेष राज्य के मुद्दों पर भी पूछा था. इसके अलावा जमुई, पूर्णिया और जिन क्षेत्रों में तेजस्वी यादव चुनावी सभा करने जा रहे वहां इन सारे मुद्दों पर बीजेपी और पीएम मोदी को घेर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post