मनोज झा के खिलाफ बीजेपी ने भी खोला मोर्चा,पार्टी से निकालने की कर दी मांग

 मनोज झा के खिलाफ बीजेपी ने भी खोला मोर्चा,पार्टी से निकालने की कर दी मांग
Sharing Is Caring:

आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा के एक बयान के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता खुलकर विरोध करने लगे हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसके बाद अब बीजेपी भी सामने आ गई है. बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कमार सिंह ने मंगलवार को बयान जारी कर इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ठाकुरों के विरुद्ध में कविता पढ़ी है. उनको पता नहीं है कि श्री राम के वंशज, महाराणा प्रताप के वंशज, रानी लक्ष्मी बाई का वंशज और पृथ्वी राज चौहान के वंशज को इस तरह से गाली देना है तो ठीक है।

IMG 20230927 WA0025 1

अगर भारत की इतिहास से ठाकुरों को हटा दिया जाए तो ये देश इतिहास विहीन हो जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि ठाकुरों को अपमानित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. आरजेडी में थोड़ा सा स्वाभिमान बचा है तो उन्हें पार्टी से निकाला जाए. उनकी पार्टी के विधायक को साधुवाद देता हूं कि दल में रहकर मनोज झा का पूरजोर विरोध किया. यह बुहत बड़ा दुर्भाग्य है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह से जाति विशेष को अपमानित करता है और उसे संसद में सरेआम गाली पड़ती है. इसकी घोर निंदा करता हूं.बता दें कि आरजेडी सांसद मनोज झा महिला आरक्षण बिल पर सदन में बोल रहे थे. उन्होंने एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग करते हुए सदन में कविता के जरिए ठाकुरों पर टिप्पणी कर दी. इसी पर आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था, “हम ठाकुर हैं साहब. सबको साथ लेकर चलते हैं. इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post