2 अक्टूबर से फिर बदलेगा बिहार का मौसम,झमाझम बारिशों से होगी शुरुआत

 2 अक्टूबर से फिर बदलेगा बिहार का मौसम,झमाझम बारिशों से होगी शुरुआत
Sharing Is Caring:

बिहार में मॉनसून की बारिश थमते ही एक बार फिर से पटना समेत कई जिलों में पारा चढ़ गया। तापमान 30 डिग्री के पार चला गया है। पटना में तो बुधवार की रात एसी और कूलर को फिर से चालू करना पड़ गया। बात अगर बाकी जिलों की करें तो वहां भी लगभग यही हाल है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक अक्टूबर तक राज्य में कुछ ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि छिटपुट बारिश भी हो सकती है। वहीं अभी लोगों को सूरज की तपिश का हल्का सामना करना ही पड़ेगा। पटना में बुधवार की दोपहर हल्की और छिटपुट बारिश हुई।बिहार में मौसम विभाग के मुताबिक 2 अक्टूबर से एक बार फिर से मॉनसून के सक्रिय होने के संकेत हैं। अनुमान है कि 2 अक्टूबर से बिहार में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। आज के मौसम की बात करें तो पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा अपडेट जारी किया है।

IMG 20230928 WA0005

इस पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार के जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और किशनगंज में बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर ही है। देखिए मौसम विभाग का अगले 6 दिन का पूर्वानुमान…वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दक्षिण बिहार में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। पूर्वानुमान है कि पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया की एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। ऐसा मौसम अभी एक अक्टूबर तक बना रहेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post