बिहार बोर्ड ने निकाली टीचर की भर्ती,बिना परीक्षा होगा चयन,ऐसे करें अप्लाई

 बिहार बोर्ड ने निकाली टीचर की भर्ती,बिना परीक्षा होगा चयन,ऐसे करें अप्लाई
Sharing Is Caring:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीचर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 20 अगस्त 2023 रात 12 बजे से पहले तक बीएसईबी की आधिकारिक मेल आईडी coputercellbseb@gmail.com के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. यह भर्ती फुल टाइम बेसिस के आधार पर निकाली गई है. चयनित कैंडिडेट्स को 4 लाख रुपये महीना वेतन दिया जाएगा.बता दें बिहार बोर्ड ने फिजिक्स टीचर पदों भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. jssc tgt teacher jobचयनित टीचर को नीट और जेईई की तैयारी करनी होगी, जो बिहार बोर्ड की ओर से मेधावी छात्र-छात्रों के लिए शुरू की गई मुफ्त योजना है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नोटिफिकेशन शेयर किया है.बीएसईबी की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार ऐसे सभी कैंडिडेट्स, जो किसी भी कोचिंग में 8 वर्ष से नीट और जेईई की तैयारी कर छात्रों को करा रहे हैं. school teacher 1 680x453 1वह आवेदन के पात्र हैं. साथ ही आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पांच वर्ष के दौरान किसी भी एक वर्ष में वेतन के रूप में 27 लाख रुपये प्रति वर्ष मिले हो.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post