महाठग सुकेश चंदशेखर ने लिखा एक और खत,कहा-सीएम केजरीवाल को लेकर जल्द हीं करूंगा बड़ा खुलासा
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंदशेखर ने एक और खत लिखा है, जिसमें उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन और कैलाश गहलोत के बारे में जिक्र किया है। इस खत में उसने दावा किया है कि जल्द बड़ा खुलासा करूंगा और ई चैट्स सामने लाऊंगा। उसने लिखा है कि 50 करोड़ की डील को लेकर ये खुलासा होगा। साथ ही लेटर में जेल सुपरिटेंडेंट धनंजय रावत पर आरोप लगाया है कि वो उस पर दबाव बना रहा है कि सुकेश कोई भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबूत लीक न कर पाए।
Comments