शेयर बाजार में आज आई बड़ी तेजी,निवेशकों को होगा बड़ा फायदा
शेयर बाजार में गुरुवार को दिखी गिरावट का असर शुक्रवार को तब कुंद पड़ गया, जब देश की ‘बाहुबली’ कंपनियों ने अपना दम दिखाते हुए शानदार ओपनिंग दी. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक करीब 1100 अंकों की तेजी के साथ ओपन हुआ और निवेशकों की झोली में 5.82 लाख करोड़ रुपए झोली में गिरा दिए. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 288 अंकों का इजाफा देखने को मिला. जबकि एक दिन पहले शेयर बाजार में 582 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. वास्तव में आरबीआई ले लगातार 9वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव बदलाव नहीं किया था. साथ ही हॉकिश रुख अपनाते हुए ये संकेत दिए थे कि आरबीआई आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कोई बदलाव करने नहीं जा रही है।वैसे सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की तेजी की प्रमुख वजह आईटी सेक्टर को माना जा रहा है. टीसीएस से लेकर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो एशियन मार्केट में भी तेजी है. साथ गुरुवार को अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली है।
जिसका असर स्थानीय शेयर बाजार और आईटी स्टॉक में देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में बाजार खुलते ही 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स करीब 1100 अंकों की तेजी के साथ 79,984.24 अंकों पर ओपन हुआ. खास बात तो ये है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 582 अंकों की गिरावट के साथ 78,886.22 अंकों पर बंद हुआ था. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 868 अंकों की तेजी के साथ 79,754.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है।