दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल को लगा बड़ा झटका,AAP पार्षद सुनीता BJP में हुई शामिल

 दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल को लगा बड़ा झटका,AAP पार्षद सुनीता BJP में हुई शामिल
Sharing Is Caring:

दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के वार्ड नंबर 130 द्वारका सी से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुनीता ने सोमवार को BJP का हाथ थाम लिया है.ऐसे में दिल्ली मेयर चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार के पार्षद का बीजेपी में आना सियासि मायने में बहुत कुछ दर्शाता है।वहीं इसी के ही साथ आज उपराज्यपाल दफ्तर से पीठासीन अधिकारी का नाम तय हो सकता है. delhi cm arvind kejriwal ani file photo 1676183329पीठासीन अधिकारी के लिए केजरीवाल सरकार ने मुकेश गोयल का नाम सजेस्ट किया था. आज साफ हो जाएगा कि पीठासीन अधिकारी के लिए मुकेश गोयल के नाम पर मुहर लगती है या किसी और को जिम्मेदारी दी जाती है.बता दें कि दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के इलेक्शन के लिए पीठासीन अधिकारी चुनने का अधिकार एलजी का होता है. वो अपनी इच्छानुसार किसी भी पार्षद को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर सकते हैं. जिसे भी पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाता है वो चुनाव का प्रत्याशी छोड़ और कोई भी पार्षद हो सकता है. अब से पहले जो भी इलेक्शन हुए हैं।bjp 1 उसके आधार पर एलजी ने अपनी तरफ से किसी अनुभवी या सीनियर पार्षद को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है.वही आपकों मालूम हो की दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने शनिवार को 600 विकल्प स्टोर का शुभारंभ किया था. इन विकस्प स्टोर से कोई भी कपड़े का थैला उधार ले सकता है. उपभोक्ता पॉलिथीन का कम प्रयोग करें इसके लिए इन विकल्प स्टोरों को खोला गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post