बांग्लादेश संकट: बोर्डर पर BSF ने जारी किया हाई अलर्ट, एस जयशंकर हुए एक्टिव

 बांग्लादेश संकट: बोर्डर पर BSF ने जारी किया हाई अलर्ट, एस जयशंकर हुए एक्टिव
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश में भीषण प्रदर्शन और हिंसा के बाद देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना ने बांग्लादेश भी छोड़ दिया है। इस बीच वहां बड़े स्तर पर प्रदर्शन जारी हैं और हिंसा भी हो रही है। अब तक इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। इस संकट के बीच सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारत सरकार भी एक्टिव हो गई है। सीमा सुरक्षा बल यानी BSF को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट, प्रदर्शन और हिंसा पर भारत सरकार की लगातार नजर है। जानकारी के मुताबिक, भारत के विदेश मंत्र एस जयशंकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सभी अपडेट्स ले रहे हैं। बांग्लादेश के हालात को लेकर भारत सरकार में बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है।बांग्लादेश में भारी राजनीतिक हिंसा और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए सामी सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के क्षेत्रों पर हाई अलर्ट जारी कर दिाया है। एक बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि बीएसएफ के डीजी यानी महानिदेशक भी कोलकाता पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने अपने सभी ‘फील्ड कमांडर’ को निर्देश दिया है कि वह सभी कर्मियों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात करें। भारत-बांग्लादेश के बीच कुल 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा है। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) सीमा साझा करते हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post