भारी बारिश के कारण फल्गु नदी उफान पर, निगल ली पूरी की पूरी सड़क

 भारी बारिश के कारण फल्गु नदी उफान पर, निगल ली पूरी की पूरी सड़क
Sharing Is Caring:

देश में मानसून एक्टिव हैं, इस कारण कई राज्यों में बारिश हो रही है। इसी सिलसिले में बिहार के जहानाबाद में भी पिछले दो दिन खूब बारिश हुई। आलम यह रहा कि हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है। इस बारिश के कारण जहानाबाद में फल्गु नदी भी अपने उफान पर है। नदी अपने आस-पास के जमीनों को निगलने में लगी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि पानी के तेज बहाव के कारण पूरी की पूरी सड़क को ही पानी ने निगल लिया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। जिससे जहानाबाद के फल्गु नदी में अचानक बढ़े पानी के तेज बहाव में मोदनगंज प्रखंड के मिर्जापुर गांव के समीप सड़क बह गई। सड़कों के बीच में बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए। जिस कारण मिर्जापुर,बरक्षी बिगहा गांव समेत कई गांव का संपर्क टूट गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह फल्गु नदी में आयी पानी के तेज बहाव के कारण मिर्जापुर-बरछी बिगहा सड़क बह गई है।आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि सड़क अवरुद्ध हो जाने के कारण सुल्तानपुर,करनजोत, नइमा गांव का आवागमन प्रभावित हो गया है। दरअसल फल्गु नदी में अचानक रविवार की सुबह तेज पानी आया था। जिसके कारण सड़क धीरे-धीरे कर धंस गया। सड़क पर लगातार कटाव जारी है। सड़क के कटाव के संबंध में आसपास के लोगों के द्वारा प्रशासन को खबर किया गया है। आसपास के लोग सड़क कट जाने के कारण इधर से उधर आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल सड़क का कटाव लगातार जारी है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post