भारत में कनाडा के नागरिकों का प्रवेश पर लगा प्रतिबंध,मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित की वीजा सेवा

 भारत में कनाडा के नागरिकों का प्रवेश पर लगा प्रतिबंध,मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित की वीजा सेवा
Sharing Is Caring:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई है। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले भारत की ओर से कनाडा न जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। कनाडा में रहने वाले और देश विरोधी गतिविधियों का विरोध करने वाले भारतीय खालिस्तानियों के निशाने पर हैं। इसे लेकर भारत ने अपने नागरिकों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा द्वारा भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ चुके हैं।जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत की छवि बिगाड़ने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिय समेत कई अन्य देशों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया। मगर उसमें ट्रुडो को कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद से अब भारत-कनाडा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत पर आरोप लगाए जाने के साथ ही एक शीर्ष भारतीय राजनियक को देश से निकाल दिया गया था।

IMG 20230921 WA0022

इसके बाद भारत ने भी कनाडा को उसी के लहजे में जवाब देते हुए उसके भी शीर्ष राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। तब से दोनों देशों के संबंध बेहद नाजुक होते गए हैं। अब भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को निलंबित कर दिया है।भारत ने तत्काल प्रभाव से कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है। आगे के अपडेट के लिए वेबसाइट पर देखते रहने को कहा है। अभी भारत की ओर से कई और सख्त एक्शन लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एनआइए ने कनाडा में रहने वाले कई आतंकियों की सूची भी जारी की है। ताकि भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद उन्हें समर्थन देने वाले कनाडा की पोल पूरी दुनिया के सामने खोली जा सके। सूत्रों के अनुसार भारत कनाडा में रहने वाले आतंकियों पर व्यापक डोजेयर तैयार करने में भी जुटा है। ताकि उसे विश्व मंच पर पेश करके कनाडा की आतंकियों के प्रति हमदर्दी को उजागर करके उसे कठघरे में खड़ा किया जा सके।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post