आजम खान को लग रहा है एनकाउंटर का डर,जेल से शिफ्ट करने के दौरान आज बोले आजम-हो सकता है मेरा एनकाउंटर

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे को रामपुर जेल से रविवार को सुबह करीब 5 बजे निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. आजम खान ने जेल से बाहर निकलने के वक्त कहा है कि उनका एनकाउंटर भी हो सकता है।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है. रामपुर जेल से निकालकर आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है. अपनी शिफ्टिंग को लेकर आजम खान ने कहा कि उनका एनकाउंटर कराने के लिए ये शिफ्टिंग की जा रही है. उन्होने यह कहते हुए कि कुछ भी हो सकता है… खुद पर जानलेवा हमले की आशंका जताई है।

जेल के बाहर जब आजम खान अपने बेटे के साथ निकले और वाहन में बैठने लगे तो उन्होंने सबके सामने कहा कि उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. उन्होंने यह बात दोहराई और वाहन में बैठने चले गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान और अब्दुल्लाह को ही शिफ्ट किया गया है, जबकि आजम की पत्नी तंजीन फातिमा फिलहाल उसी जेल में रहेगी और उन्हें शिफ्ट किए जाने की कोई सूचना नहीं है।बता दें कि आजम खान, उनकी पत्नी और उनके बेटे को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के मामले में 18 अक्टूबर को सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उन्हें रामपुर जेल भेजा गया था. आजम और उनके बेटे को जेल में एक ही बैरक में रखा गया था जबकि उनकी पत्नी को महिला बैरक में रखा गया था. हालांकि तभी से उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने की बात चल रही थी।