लालू यादव से मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर,क्या बिहार की राजनीति में कुछ होने वाला है बड़ा?

 लालू यादव से मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर,क्या बिहार की राजनीति में कुछ होने वाला है बड़ा?
Sharing Is Caring:

बिहार में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चर्चा है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, इस बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान स्पीकर के साथ बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस मुलाकात को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कयासों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश की नाराजगी की बात सामने आई थी. इस चर्चा के बाद ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि ललन सिंह जेडीयू को आरजेडी में विलय करने वाले थे और वो चाहते थे कि तेजस्वी यादव जल्द बिहार के सीएम बने।

IMG 20231231 WA0015

इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. सीएम नीतीश की आरजेडी से नाराजगी की बात कही जा रही है. इस बीच विधानसभा स्पीकर की लालू यादव से मुलाकात को लेकर बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ते दिख रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post