दूसरे राज्यों में CM नीतीश की रैली पर बोले सम्राट चौधरी-पहले बिहार को संभाल लें नीतीश कुमार

 दूसरे राज्यों में CM नीतीश की रैली पर बोले सम्राट चौधरी-पहले बिहार को संभाल लें नीतीश कुमार
Sharing Is Caring:

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को राजधानी पटना में कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार सहित ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला. बिहार से बाहर सीएम नीतीश कुमार की रैली के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री से कहता हूं कि पहले बिहार को नीतीश कुमार संभाले. बिहार में कुछ बोले उसके बाद अन्य राज्यों में कुछ बोले.वहीं, सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर निशान साधते हुए कहा कि यह भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो और परिवार बचाओ यात्रा है. कांग्रेस अगर भारत को जोड़ना चाहती तो कश्मीर के मुद्दे पर धारा 370 पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ कांग्रेस को होना चाहिए था।

IMG 20231229 WA0008 3

सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर अखंड भारत का सपना सच करना चाहते हैं तो उसमें हम पीओके को जोड़ना चाहते हैं तो कांग्रेस को साथ देना चाहिए था. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रैली करने वाले हैं. इसके साथ ही ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है. इस सब के बीच जेडीयू को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चा तेज है. वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता उस भावना के साथ खड़े हैं. पहले भी विचार परिवार के लोग आगे बढ़ कर इस काम को किया था. आज भी विचार परिवार के लोग कर रहे हैं. हम लोग सहयोगी के तौर पर हैं. मंदिर है तो जाएंगे और पूजा करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post