दिल्ली पुलिस और CAPF SI भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट,यहां से करें अप्लाई

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, NSG, SSB, AR) में एसआई भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस एसआई एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वे जल्द ही एसएससी ssc.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी बिना अंतिम तिथि का इंतजार करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं।एसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कुल 1876 रिक्त पदों पर भर्ती के भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में में दिल्ली पुलिस एसआई के 109 पदों, एसआई के 53 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इसके अलावा Sub-Inspector in CAPFs के पुरुष अभ्यर्थियों को के लिए 1601 पद एवं महिला कैंडिडेट्स के लिए 113 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
दिल्ली पुलिस भर्ती एसआई के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।