अमित शाह का बिहार दौरा आज,लालू के गढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद

 अमित शाह का बिहार दौरा आज,लालू के गढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद
Sharing Is Caring:

जनता दल (यू) से अलग होने के बाद छठी बार बिहार आ रहे अमित शाह चौतरफा तीर चलाएंगे। उनके निशाने पर बिहार की वर्तमान सरकार तो होगी ही, साथ में नीतीश कुमार के व्यक्तित्व पर भी खूब बरसेंगे। केंद्र सरकार की उपलब्धियों का खाका परोसेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ये अपील भी करेंगे कि 2014 में 31 सीटें मिली और 2019 में 39। अब 2024 में सभी की सभी सीटों को भाजपा गठबंधन को देने का काम कीजिए।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। पार्टी के कद्दावर राजनीतिज्ञ राज्यों में दौरा कर रहे हैं। अमित शाह का पिछला दौरा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रहा। इस साल देश के पांच राज्यों समेत इन राज्यों में भी विधानसभा चुनाव हैं, जिसके नतीजे लोकसभा चुनाव के लिए अहमियत रखते हैं। इसी कड़ी में शाह आज बिहार का दौरा करेंगे।बिहार जिले के झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल और पूरे जिले के अलावा एसएसबी व भारतीय खुफिया एजेंसी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट मोड में हैं।एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष निमोरिया ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन को लेकर सीमा पर तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों के द्वारा सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

IMG 20230916 WA0005

महिला एवं पुरुष जवानों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित सभी बीओपी के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियात बरती जा रही है। स्वान दस्ता के सहयोग से सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।भारत या नेपाल से आने जाने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र चेक किये जाते हैं। एसएसबी 24 घंटे अलर्ट मोड में है। मधुबनी जिले के अंतर्गत नेपाल के चार जिलों में सिरहा, धनुषा, सपतरी एवं महोतरी की सीमा लगती है।जिले से लगने वाली 106 किलोमीटर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के 18वीं एवं 48वीं बटालियन तैनात है। भारत से नेपाल या नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर एसएसबी जवानों के द्वारा सभी लोगों को सवारी गाड़ी से नीचे उतार कर पहचान पत्र जांच करने के बाद सामानों की तलाशी ली जा रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post