विवाद के बीच बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में करेंगे जन चेतना महारैली

दिल्ली में पहलवानों के साथ चल रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में जन चेतना महारैली करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई साधु-संतों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी रैली में मौजूद रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बृजभूषण शरण सिंह लाखों की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इस रैली में साधु-संतों के साथ ही तमाम समर्थकों और शुभचिंतकों को भी आमंत्रित किया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कें जंतर मंतर पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पहलवानों के इस प्रदर्शन को आज गुरुवार को 26 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। धरने पर बैठे पहलवानों का साफ कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक वह जंतर मंतर से नहीं हटेंगे।
जंतर मंतर पर पहलवानों को लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। वही बता दे कि पहलवानों से मिलने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उसके बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी आ गई है। बीते दिनों पहलवानों को किसान संगठन, महिला संगठन और खाप पंचायतों से जुड़े हुए लोग पहलवानों का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे