अजमेर में गहलोत और पायलट समर्थकों में झड़प,पुलिस के सामने जमकर चले लात-घूंसे

राजस्थान के अजमेर जिले में मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों में आपस में झड़प हो गई. दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसें मारी है . दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिससे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मौके पर समर्थकों को समझाने का प्रयास किया तो वह नहीं माने और पुलिस के सामने ही आपस में लड़ते रहे. फिलहाल पुलिस ने कई को हिरासत में लिया है.बता दें कि अभी हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर तक की पांच दिवसीय ‘जन संघर्ष यात्रा’ निकाली थी, जिसमें वह मुखर होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उतर आए थे. उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच अशोक गहलोत सरकार को करानी चाहिए,
लेकिन अब जब सरकार जांच के आदेश नहीं दे रही है. इससे सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई न करने की मानसिकता पर सवाल खड़ा होता है।