1 जुलाई से शुरू होगा अमरनाथ यात्रा,NDRF-SDRF टीम एफसी की होगी तैनाती
1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. इस बार पहलगाम और बालटाल दोनों ही मार्गो पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और माउंटेनरिंग रेस्क्यू की कई टीमों को जगह-जगह पर तैनात किया जाएगा. माउंटेनरिंग रेस्क्यू टीम द्वारा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इस साल की चारधाम यात्रा में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ तीर्थयात्रियों को जत्था उमड़ पड़ा है. अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चार धाम की यात्रा की है, जबकि 40 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हालांकि, केदार बद्री के रास्ते में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश से चारधाम यात्रा का पंजीकरण 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया था. सरकारी सूचना के अनुसार प्रत्येक दिन बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में रोजाना 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री आ रहे हैं। और दर्शन कर रहे हैं. 25 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए हैं. वही आपको बताते चले कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अुनसार पूर्व में सबसे अधिक चार धाम की यात्रा 7.13 लाख तीर्थयात्रियों का करने का रिकॉर्ड है, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड पहले ही टूट गया है. पर्यटन विभाग के अनुसार उत्तराखंड की सरकार ने तीर्थयात्रियों की भीड़ पर रोक लगाने के लिए 15 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई है.