ओडिशा में एक और रेल हादसा,बारगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 डिब्बे

 ओडिशा में एक और रेल हादसा,बारगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 डिब्बे
Sharing Is Caring:

ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया है. शुक्रवार को बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के चौथे दिन बारगढ़ में भी एक और हादसा हो गया. राज्य के बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया. पटरी से मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतर गए. हालांकि किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.बालासोर से करीब 450 किलोमीटर दूर बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा हुआ था और यह बारगढ़ में हादसे का शिकार हो गई जिसमें मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.IMG 20230603 WA0078 1 वही दुसरी तरफ बता दें किओडिशा हादसे को लेकर राहुल गांधी ने अमेरिका से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान हुई रेल दुर्घटनाओं के लिए अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहराते थे बल्कि रेल मंत्री जिम्मेदारी लेते थे और इस्तीफा देते थे. बीजेपी और आरएसएस लोगों का भविष्य देखने में असमर्थ है.10 दिन के अमेरिका दौरे पर गए राहुल ने कहा उनसे जो भी पूछेंगे, वे पीछे मुड़कर देखेंगे. अगर आप सरकार से पूछेंगे की ट्रेन हादसा क्यों हुआ, तो वे कहेंगे कि 50 साल पहले कांग्रेस ने ऐसा किया था. आप उनसे पूछेंगे कि किताबों से विकासवाद और आवर्त सारणी क्यों हटा दिया? वो कहेंगे कांग्रेस ने 60 साल पहले ऐसा किया था. उनकी ओर से तत्काल प्रतिक्रिया ही पीछे देखने की है.IMG 20230603 WA0078 1राहुल ने कांग्रेस सरकार में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे एक ट्रेन हादसा याद है जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो कांग्रेस ने यह नहीं कहा कि ब्रिटिशों की गलती की वजह से हादसा हुआ. रेल मंत्री ने कहा था यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस्तीफा दे रहा हूं. यह एक समस्या है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बहाने बनाती है और वास्तविकता को स्वीकार नहीं करती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post