रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहा बिहार का सभी सरकारी स्कूल,शिक्षक तो आए पर बच्चों ने दिखा दिया ठेंगा!खाली रहा सभी क्लास

 रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहा बिहार का सभी सरकारी स्कूल,शिक्षक तो आए पर बच्चों ने दिखा दिया ठेंगा!खाली रहा सभी क्लास
Sharing Is Caring:

बिहार के शिक्षा विभाग ने पर्व-त्योहारों में कई छुट्टियों को रद्द कर दिया है. इस पर जहां राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर चल रहा है, तो वही शिक्षा विभाग के निर्देश को बच्चे भी पालन नहीं कर रहे हैं. 29 अगस्त को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर सभी स्कूलों में छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया गया, जिसमें रक्षाबंधन पर्व की भी छुट्टी को रद्द कर दिया गया है, लेकिन बच्चों ने शिक्षा विभाग के निर्देश को ठेंगा दिखा दिया है. हालांकि शिक्षक अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए निर्देशों का पालन करने स्कूल पहुंचे हुए थे।

IMG 20230831 WA0053

रक्षाबंधन पर्व के मौके पर पटना के अधिकांश स्कूलों की स्थिति एक जैसी दिखी. कई स्कूलों के एक भवन में ही दो से तीन स्कूल चलते हैं. कहीं सुबह 6:30 से 11:30 तक स्कूल है तो कहीं 9:00 से तो कहीं 11:30 से 5:00 बजे तक स्कूल चलता है,लेकिन सभी स्कूलों की स्थिति वैसी ही है।शिक्षकों ने बताया कि आज से पहले रक्षाबंधन की छुट्टी मिलती रही है. इस वर्ष भी कैलेंडर में छुट्टी थी, लेकिन अचानक 29 अगस्त को हम लोग को लेटर मिला. कल हम लोगों ने सभी बच्चों को कह दिया कि स्कूल 31 अगस्त को खुले रहेंगे।कई अभिभावकों को भी हम लोगों ने कहा, लेकिन पर्व का दिन है इसलिए एक भी बच्चा स्कूल नहीं आया है. शिक्षकों ने कहा कि हम लोग को रिपोर्ट भेजना रहता है इसलिए हम लोग तो आएंगे. सभी स्कूलों में टीचर पहुंचे हुए हैं और बैठे हुए नजर आए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post