आज लखीमपुर जाएंगे अखिलेश यादव,2024 चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चेबंदी की तैयारी में जुटे
अखिलेश यादव आज लखीमपुर के दौरे पर होंगे. वह वहां सपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह कल देवकली जाएंगे. अखिलेश देवकली में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही वह धौरहरा में एक मूर्ति का अनावरण करेंगे. वहीं बता दें कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बीजेपी से मुकाबले और मिशन 2024 के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने का बड़ा अभियान चलाने जा रहे हैं। इसके लिए पार्टी एक बार फिर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शृंखला शुरू करने जा रही है। इसके तहत पहला कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लखीमपुर खीरी में 5 जून से लगने जा रहा है। दो दिन के इस शिविर का समापन छह जून को अखिलेश यादव करेंगे। वही आपको बताते चलें कि इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता को पार्टी की विचारधारा, रीति नीति से तो अवगत कराया जाएगा। साथ ही जनता के बीच जाकर संवाद करने, भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करने के तौर तरीके बताए जाएंगे। दरअसल आपको बताते चले कि अखिलेश यादव की कोशिश हर जिले में होने वाले प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और ज्यादा से ज्यादा जगह खुद पहुंचने की है। प्रशिक्षण शिविर सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में होगा।