कन्नौज से आज अखिलेश यादव करेंगे अपना नामांकन,मौजूद रहेगा सपा परिवार

सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अखिलेश के कन्नौज से लड़ने का ऐलान किया है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. अखिलेश यादव आज हीं दोपहर में कन्नौज सीट से अपना नामांकन करेंगे. सपा इससे पहले बदायूं, मेरठ, मुरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर सीट से भी उम्मीदवार बदल चुकी है. कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सपा में जश्न का माहौल था. सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव के नाम की घोषणा के बाद मिठाई बांटी गई।
Comments