पूर्णिया-गोपालगंज से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा,सीमांचल समेत बंगाल और नेपाल को भी मिलेगा लाभ

 पूर्णिया-गोपालगंज से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा,सीमांचल समेत बंगाल और नेपाल को भी मिलेगा लाभ
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्णिया और गोपालगंज से जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकती है। राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजने के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ान पांच में शामिल किया है।वही बता दें कि अब एयरलाइन कंपनियां बोली में शामिल होंगी। वैध बोली प्राप्त होने पर पूर्णिया एवं गोपालगंज से हवाई सेवा शुरू हो जाएगा।ऐसा केंद्रीय विमान मंत्रालय द्वारा आश्वासन दिया गया है।हालांकि बता दें कि समाधान यात्रा पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के सामने यह मामला जोर शोर से उठाया गया था। 1674812218 1629563568 22nitish 3c 1सीएम ने जनता को जल्द हवाई सेवा शुरू होने के लिए प्रयास का भरोसा दिलाया था। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं।ऐसे में केंद्र सरकार ने फिलहाल 5 जगहों को चिन्हित कर विमान सेवा शुरू करने के लिए अपनी लिस्ट में शामिल किया है।ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार के दो जिला पूर्णिया और गोपालगंज में जल्द हवाई सेवा शुरू किया जा सकता है।इसके अलावा बिहार के एक दर्जन से अधिक जिलों में एयर स्ट्रिप है। 22n0qmcs narendra modi pti 625x300 14 April 19 1कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बिहार शरीफ, बक्सर, छपरा, फारबिसगंज, हथवा, बिहटा, जहानाबाद, जोगबनी, मधुबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकि नगर में एयर स्ट्रिप की सुविधा है। इसमें कुछ को छोड़ अधिकांश स्थानों पर रन वे की सुविधा भी है। यहां से 20 सीटर छोटे विमान उड़ सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post