पटना-बेंगलुरु के बाद मुंबई में INDIA का जुटान,25-26 अगस्त को होगी अहम बैठक

 पटना-बेंगलुरु के बाद मुंबई में INDIA का जुटान,25-26 अगस्त को होगी अहम बैठक
Sharing Is Caring:

विपक्षी दलों का कुनबा INDIA नाम के तले अब राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया है. संसद में मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार को आक्रामकता के साथ घेरते हुए, 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, अब विपक्षी दलों का ये गुट आपसी सामंजस्य को मजबूत करने और राज्यवर दलों के बीच के मतभेद मिटाने की कोशिश भी कर रहा है. इसी कड़ी में विपक्षी दलों का ये गठबंधन अपनी तीसरी और INDIA नाम मिलने के बाद पहली बैठक करने की तैयारी में है. बैठक अगले महीने यानी अगस्त के आखिर में 25 और 26 तारीख को मुंबई में होगी.opposition alliance 1280 720 24 07 2023 दरअसल आपको बताते चलें कि पहली बार विपक्षी दलों की बैठक ऐसे राज्य में हो रही है, जहां की सत्ता में विपक्षी दल की सरकार नहीं है. दूसरा इस बैठक के जरिए INDIA को अपना पहला संयोजक भी मिल सकता है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि INDIA के संयोजक पद के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं. opposition meeting 1पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA के दो मजबूत दलों तृणमूल कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के प्रमुख हैं और इस गठबंधन में संयोजक पद के प्रबल दावेदार भी. संयोजक का पद गठबंधन में काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि गठबंधन के सभी सदस्यों को जोड़कर रखना इसी पद पर काबिज व्यक्ति के जिम्मे होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post