दिल्ली में डेंगू के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

 दिल्ली में डेंगू के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक
Sharing Is Caring:

बाढ़ के बाद दिल्ली में डेंगू के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी.बैठक में मुख्यमंत्री ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, मेयर समेत दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है.वहीं, जिला स्तरीय अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.dengue78878787878 डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आरडब्ल्यूए और निर्माण साइट्स का सहयोग लिया जाएगा. सरकारी अधिकारी भी अपने ऑफिस में इस पर नजर रखेंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से विभिन्न माध्यमों के जरिए जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वही आपको जानकारी देते चले कि अधिकारियों ने बैठक में बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ घर-घर जाकर सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की जांच की जा रही है. delhi cm kejriwal chalks out anti dengue action plan in high level meeting with senior officials ph 1664041597लोगों को बताया जा रहा है कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए क्या-क्या आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. जिन जगहों पर दिशा-निर्देशों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है, वहां पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post