जवानों से मुलाकात के बाद बोले राजनाथ सिंह,हमारी वीरता और शौर्य की राजधानी है सियाचिन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सियाचिन के दौरे पर हैं. जवानों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सियाचिन हमारी वीरता और शौर्य की राजधानी है. जवानों का हौसला बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री नहीं आपका परिवार होने के नाते आपसे मिलने आया. मौसम खराब होने के कारण होली में नहीं आ पाया था. होली के अवसर पर आपसे मिलना सबसे सुखद होता है. सबसे ऊंची छोटी पर आप जिस तरह से देश की सुरक्षा कर रहे हैं, उसके लिए मैं आपको बहुत बधाई देता हूं।
Comments