दाल के जमाखोरों पर हो कार्रवाई,केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ठोस कदम उठाने का निर्देश
केंद्र सरकार ने राज्यों को दाल के जमाखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली और तमिलनाडु में दाल की जमाखोरी हो रही है. दिल्ली में व्यापारियों ने दाल पर कार्टेल बनाया. दिल्ली के आसपास के राज्य हरियाणा, राजस्थान में तूर की कीमतें 111 रुपए प्रति किलो है, जबकि दिल्ली में तूर की कीमतें 149 रुपए किलो पहुंची. वही दूसरी तरफ बता दें कि इस बीच खबर है कि सरकार ने गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगा दी है। सरकार ने मार्च 2024 तक गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई है। 15 सालों में पहली बार गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई गई है। कीमतों में तेजी रोकने के लिए स्टॉक लिमिट लगाई गई है। सरकार हर महीने 15 लाख मैट्रिक टन गेहूं बेचेगी। OMSS के तहत सरकार गेहूं की बिक्री करेगी। 2150 रुपये प्रति क्विंटल रिजर्व प्राइस पर बिक्री होगी। दरअसल आपको बताते चले कि मंडियों में गेहूं के दाम MSP के पार निकल गए है। जिस कारण सरकार ने गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया है। 1 महीने में गेहूं के दाम 8% तक चढ़े है। इस साल भी लक्ष्य से कम हुई सरकारी खरीद हुई है।