आप सरकार ने ऑटो वालों के लिए खोली अपनी तिजोरी,बेटी की शादी पर देगी 1 लाख और 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस

 आप सरकार ने ऑटो वालों के लिए खोली अपनी तिजोरी,बेटी की शादी पर देगी 1 लाख और 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस
Sharing Is Caring:

दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने ऑटो वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। जहां सरकार ने दिल्ली के ऑटो वालों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है। सरकार ने यह घोषणा कि है कि दिल्ली के ऑटो चालक की बेटियों की शादी पर अब सरकार उन्हें 1 लाख रुपए देगी। साथ ही होली और दीवाली जैसे मौकों पर उनकी वर्दी के लिए 2500 रुपए देने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए ऑटो वालों के लिए 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा और 10 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाने का वादा किया है। सरकार ने ऑटो वालों के साथ-साथ उनके परिवार वालों का भी पूरा ख्याल रखा है। जिसमें दिल्ली सरकार ने ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग फ्री करवाने का वादा किया है और पूछो App फिर से शुरू करने को कहा है। ऑटो वालों पर सौगातों की बारिश करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है।

1000439525

जब कांग्रेस की सरकार ऑटो वालों को दुत्कारती थी, तब मैं पहला नेता था, जिसने रामलीला मैदान में ऑटो वालों के साथ सभा की थी। कल भी ऑटो वालों के साथ मैंने एक सभा की। जहां ऑटो ड्राइवर नवनीत ने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएंबेटी की शादी पर 1 लाख रुपए देगी सरकारऑटो वालों के लिए 5 लाख की एक्सिडेंटल पॉलिसी और 10 लाख का जीवन बीमाहोली-दीवाली त्यौहार पर वर्दी के लिए ऑटो वालों को मिलेंगे 2500 रुपए ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग फ्री की जाएगीपूछो App एक बार फिर से शुरू किया जाएगाबता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए सरकारी खजाना तब खोला है, जब सिर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव मंडरा रहा है। जो कि साल 2025 के शुरुआत में होने हैं। ऑटो वाले और गरीब तबके के लोगों में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए दिल्ली की आप सरकार ने यह तोहफा दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप सरकार को इस तोहफे के बदले जनता क्या गिफ्ट देती है। क्या केजरीवाल का रेवड़ी कल्चर इस बार के चुनाव में काम करेगा? खुद को बेदाग नेता बताने वाले केजरीवाल का नाम शराब घोटाला भ्रष्टाचार मामले में आ चुका है। इसके बाद भी क्या जनता उन पर एक बार फिर से अपना भरोसा जताएगी? यह देखने वाली बात होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post