कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है,फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है,तेजस्वी के बयान पर अजीत शर्मा ने किया पलटवार

 कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है,फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है,तेजस्वी के बयान पर अजीत शर्मा ने किया पलटवार
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने साफ कर दिया है कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, लिहाजा वही इस पर कोई फैसला ले सकती है. हालांकि उन्होंने भी माना कि इंडिया गठबंधन का गठन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ही हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में गठबंधन को लेकर भी उम्मीद जताई कि महागठबंधन बना रहेगा।जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने फैसला लेने का अधिकार क्या तेजस्वी यादव को दे दिया है?

1000461859

तब इसके जवाब में कांग्रेस विधायक ने कहा कि नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. सबसे हेड पार्टी होने के नाते कांग्रेस के ही नेता तय करेंगे।अजीत शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ भी गलत नहीं बोला है. उन्होंने ठीक ही कहा कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. हालांकि उन्होंने उम्मीद जतायी है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन बना रहेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post