अमीन-क्लर्क समेत 10000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई

 अमीन-क्लर्क समेत 10000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई
Sharing Is Caring:

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है. बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में क्लर्क, अमीन और कानूनगो समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 10,101 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.बिहार सरकार की ओर से निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है. इसमें अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं.इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही फीस जमा करना जरूरी है. इस वैकेंसी में जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 800 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी एसटी और महिलाओं के लिए फीस 400 रुपये है.बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 10,101 पदों पर भर्तियां होंगी.Bihar Job 2022 इसमें विशेष सर्वे सहायक के लिए कुल 355 पद निर्धारित हैं. वहीं, कानूनगो के 758 पदों पर, अमीन के 8244 पद पर, क्लर्क के 744 पदों पर भर्तियां होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अमीन के पद पर के लिए सिविल इंजीनियर की योग्यता मांगी गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post