बिहार इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए BSEB बोर्ड ने पहली मेधा सूची आज की जारी

 बिहार इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए BSEB बोर्ड ने पहली मेधा सूची आज की जारी
Sharing Is Caring:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आज 11 बजे पहली मेधा सूची जारी करेगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है। जिसमें सूची को लेकर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेधा सूची जारी करते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स को OFSS पोर्टल पर स्टूडेंट्स लॉग इन पर जाकर कर इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा। students admission 1इस लिस्ट के आधार पर अब स्टूडेंट्स अलॉट किए गए संस्थान में 27 जून से 3 जुलाई तक एडमिशन ले सकते है। इसके साथ उन्हें अपने मैट्रिक प्रमाणपत्र, फोटो व अन्य कागजात लेकर जाने होंगे। उम्मीदवार ofssbihar.in पर जाकर बिहार 11वीं नें दाखिले की पहली मेधा सूची देख सकेंगे। सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – ofssbihar.in पर जाएं। इसके लिए वेबसाइट की होम पेज पर जाएं।students 4 1 0 1598940185 इसके बाद Bihar Board OFSS Intermediate 11th Admissions First Merit List 2023 के लिंक पर जाएं अब Application Number और मोबाइल नंबर सब्मिट करें मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें अपना नाम चेक करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post