यूट्यूब मनीष कश्यप को मिल सकती है राहत,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

 यूट्यूब मनीष कश्यप को मिल सकती है राहत,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Sharing Is Caring:

बिहारी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी।वही बता दें कि आज कयास लगाए जा रहे है कि यूट्यूब मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है।दरअसल मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट से सभी मामलों को क्लब करने के साथ ही जमानत देने की मांग की है। इससे पहले सोमवार को भी शीर्ष अदालत में सुनवाई होनी थी, मगर बाद में इसे किसी कारण बस टाल दिया गया था।लेकिन आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाले है।eou and tn police take manish kashyap on remand many supporters on radar patna 5 coaching centers id 1679288826मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज मुकदमों की सुनवाई एक ही जगह की जाए। इसके साथ ही उन्होंने जमानत की भी मांग की है। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु में न्यायिक हिरासत में लगभग एक माह से है।वही आपकों बतातें चले कि यूट्यूब मनीष कश्यप खिलाफ बिहार और तमिलनाडु में पांच केस दर्ज हैं। आरोप है कि उसने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले से जुड़े फर्जी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए थे।Prabhatkhabar 2023 03 21cad4b5 e7d6 4ea1 a6c2 d1d69c9b1da1 kashyap manishवही आपकों जानकारी देते चले कि मनीष कश्यप ने पिछले महीने बिहार पुलिस के सामने अपने गृह जिला बेतिया में सरेंडर किया था। इसके बाद उसे पटना लाया गया था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की थी। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post