आलाकमान की चेतावनी के बाद अपने ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे पायलट,रंधावा का जयपुर दौरा रद्द

राजस्थान की राजधानी जयपुर से कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक तस्वीरें सामने आ रही है जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं.हालांकि उससे पहले उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि वष्णुधरा सरकार में हुए घोटाले को लेकर उनकी सरकार आखिरकार चुप क्यों है उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है।इसी विरोध के खिलाफ सचिन पायलट एक दिवसीय अनशन कर रहे है।वही बतातें चले कि सचिन पायलट के अनशन शुरू करने से पहले कई बड़े संकेत दिए हैं।जहां कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिए जाने के बावजूद पायलट ने अनशन शुरू कर दिया है. पायलट के अनशन के लिए शहीद स्मारक पर मंच बनाया गया है जहां महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है और मंच पर पायलट अकेले ही बैठे हैं.वही मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पायलट 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरना देंगे. वहीं शहीद स्मारक पर पायलट के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है.
वहीं शहीद स्मारक पर पायलट के लिए बनाए गए मंच पर लगे पोस्टरों से राहुल गांधी और सोनिया की के साथ ही किसी भी कांग्रेसी नेता की तस्वीर नहीं है.मालूम हो कि पायलट ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने का ऐलान किया था जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की भ्रष्टाचार को लेकर साठगांठ होने के संगीन आरोप लगाए थे.