दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज,अगले 3 दिनों तक होगी बारिश,इन राज्यों में चलेगी लू
दिल्ली-NCR में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यहां बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तापमान में भारी कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 39 जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है. इनमें सीमापुरी, शहादरा, विवेक विहार, गाजियाबाद, इंदिरापुरम जैसे इलाके शामिल हैं. बता दें कि पिछले दिनों में दिल्ली में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली थी. इस गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. स्थिति काफी विकट हो गई थी. लेकिन बिपरजॉय के मद्देनर मौसम मे सुधार हुआ है.मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में आज से 19 जून तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि 18 जून तक अधिकतम तापमान में बहुत बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.