देश की मजबूती के लिए मिलजुल कर करना होगा काम,बोले तेजस्वी यादव
राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ है तो इसमें कई लोगों ने कुर्बानी दी है और उन लोगों को आज हम याद कर रहे हैं. उन्हीं महापुरूषों के कारण आज हमारा देश आजाद है आज उनको याद करने का दिन है।
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश अपने शहीदों को याद करता है जिनके बदौलत देश को आजादी मिली. आज के दिन सबको संकल्प लेना चाहिए कि देश और मजबूती से तरक्की करें. तरक्की के दिशा में लोगों को मिल जुल कर काम करना चाहिए ताकि देश और ज्यादा मजबूत हो सके।राबड़ी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ ध्वजारोहण किये और झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।