हम पूरी रात संसद परिसर में बैठे रहे,पीएम मोदी मणिपुर में हिंसा पर जवाब दें: संजय सिंह

 हम पूरी रात संसद परिसर में बैठे रहे,पीएम मोदी मणिपुर में हिंसा पर जवाब दें: संजय सिंह
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हम पूरी रात संसद परिसर में बैठे रहे. प्रधानमंत्री मणिपुर पर जवाब दें, हमारी यही मांग है. प्रधानमंत्री खामोश कैसे रह सकते हैं. मणिपुर जल रहा है. मंत्री तक के घर जला दिए गए. महिलाओ को नंगा करके परेड निकाली गई. मुख्यमंत्री कहता है कि ऐसी सैकड़ों घटना हुई हैं, उन्हें शर्म भी नहीं आती ऐसा बोलते हुए. महिलाओ के साथ गैंगरेप हो रहा है और आप चुप हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है.parliament p 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है. पीएम के बैठक में पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर मणिपुर के वायरल वीडियो पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपील की है कि मणिपुर पर चर्चा की जाए. वो गृहमंत्री के नाते संसद के दोनों सदनों में कई विषयों को सामने लाना चाहते हैं. उन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं जिसे देश की जनता जानना चाहती है, लेकिन विपक्ष के व्यवधान से ये नहीं हो सका है. BJPदरअसल आपको मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गृह मंत्री कानून व्यवस्था और देश के आंतरिक व्यवस्था पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष भाग रहा है. उन्होंने कहा, ‘अब प्रश्न ये उठता है कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से क्यों भाग रहा है? राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं को जिस प्रकार की यातनाएं दी गईं, बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया और 56 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, अगर विपक्ष सदन में चर्चा करेगा तो उसे इसकी भी जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post