हेमंत सोरेन का नेतृत्व स्वीकार करने में हमें नहीं है कोई दिक्कत,इस मामले में सीएम सरमा ने दिया बड़ा बयान

 हेमंत सोरेन का नेतृत्व स्वीकार करने में हमें नहीं है कोई दिक्कत,इस मामले में सीएम सरमा ने दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड में घुसपैठ की समस्या पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस समस्या का समाधान करने की अपील की है. दिल्ली रवाना होने से पहले रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि घुसपैठ की समस्या का समाधान करने के लिए हेमंत सोरेन यदि पहल करते हैं तो उनका नेतृत्व स्वीकार करने में हमें कोई कठिनाई नहीं है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह पहल हो बीजेपी इसका स्वागत करेगी. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है, जिसकी रोकथाम समय रहते जरूर होनी चाहिए।

1000378827

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के दिल्ली दौरा और बीजेपी में शामिल होने के कयास पर कहा है कि हम चाहते हैं कि वो बीजेपी में शामिल हों. हमारी उनसे पिछले पांच महीनों से बातचीत होती रही है मगर राजनीतिक बातें नहीं हुई हैं. यदि वो बीजेपी में शामिल होते हैं तो खुशी होगी. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन बड़े नेता हैं और उनसे हमारी कोई राजनीतिक बातें नहीं हुई हैं।पीएम मोदी के द्वारा महिला उत्पीड़न के केस में कड़े कानून की बात कहे जाने का स्वागत करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि निश्चित रूप से कड़ा कानून होना चाहिए और छह महीने के अंदर ट्रायल पूरी कर न्याय मिले ऐसी व्यवस्था होने से इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post