यूपी की 2 सीटों के लिए मतदान आज,हाल ही के चुनाव में बीजेपी ने किया था अच्छा प्रदर्शन

 यूपी की 2 सीटों के लिए मतदान आज,हाल ही के चुनाव में बीजेपी ने किया था अच्छा प्रदर्शन
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद के दो सीटों पर आज चुनाव होने वाले है। विधान सभा के सदस्य दोनों सीटों के लिए वोट डालेंगे. यह वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी. यूपी विधानसभा के तिलक हॉल में वोट डाले जाएंगे. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं.लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल की मृत्यु के बाद ये दोनो विधान परिषद की सीटें खाली हुई हैं. जिसके चलते सोमवार को वोटिंग की जा रही है. सोमवार शाम 5 बजे तक दोनों सीटों के परिणाम भी आ जाएंगे. BJPवही आपको बताते चलें कि यूपी विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने राम करन और राम जतन राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने आखिरी समय में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. नहीं तो बीजेपी ये चुनाव निर्विरोध जीतने वाली थी. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि दो सीटों के विधान परिषद के चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को खास तैयारी भी की है.mayawati 300x200 1 बीजेपी ने रविवार को अपने सारे विधायकों को विधानसभा में बुलाकर वोटिंग के बारे में विस्तृत पूर्वक बताया. बीजेपी की ओर से कहा गया कि वोटिंग के दौरान कोई भी विधायक अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए. यूपी सरकार के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधायकों को खास निर्देश भी दिए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post