एमपी में वोटिंग जारी,मतदान केन्द्रों के बाहर लगी है लंबी लाइनें

आज मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। हालांकि नक्सल प्रभावित कुछ पोलिंग स्टेशनों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा का ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है क्योंकि इस बार प्रदेश के साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा वोटर कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार के काम पर वोट करने जा रहे हैं।

इस बार के चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का मुद्दा छाया रहा। सीएम से लेकर विपक्ष तक ने महिलाओं के मुद्दे पर खुलकर वोट मांगा। राज्य में नई सरकार चुनने में महिला वोटरों की अहम भूमिका होने वाली है। राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या 2.71 करोड़ है, जिन पर बीजेपी और कांग्रेस निगाहें हैं।
Comments