लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा,शामिल होंगे कई बड़े नेता

 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा,शामिल होंगे कई बड़े नेता
Sharing Is Caring:

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस यात्रा कर सकती है. इसके तहत प्रदेश स्तरीय पदयात्रा के जरिए सभी 80 लोकसभा सीटों पर पैदल यात्रा कर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की कोशिश की जाएगी. कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक में रोजाना 25 किमी यात्रा तय करने का सुझाव आया है, जिस पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक में लोगों को अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ने के लिए पदयात्रा का सुझाव पदाधिकारियो ने दिया है. कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पदयात्रा कर लोगों को जोड़ने का मन बना रही है।

IMG 20231117 WA0020

प्रदेश स्तरीय पदयात्रा के माध्यम से पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ ही पार्टी अपनी ताकत को बढ़ाने पर विचार कर रही है.कांग्रेस की इस समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी एवं पूर्व जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व पदाधिकारियों ने बैठक में पदयात्रा निकाले जाने का और भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध जेलभरों आंदोलन जैसे प्रमुख सुझाव दिए हैं. इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए इन पर विचार करना शुरू कर दिया गया है और जल्द ही और सुझावों पर फैसला लिया जाएगा. रोजाना 25 किमी चलने का लक्ष्य कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो पदयात्रा के विचार पर चर्चा की जा रही है और केंद्रीय नेतृत्व की सहमति मिलने के बाद यूपी कांग्रेस भी पदयात्रा निकल सकती है. इसमें सभी 80 लोकसभा सीटों में यात्रा करने पर विचार है. इस यात्रा के माध्यम से रोजाना 25 किलोमीटर सफर तय किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में सिर्फ 5 महीने बचे हैं इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी कम समय में बड़ी मेहनत की बात कर रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में कांग्रेसियों ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के साथ ही आमजन के अधिकारो के लिए दिन-रात लड़ने की बात कही और तमाम मुद्दों को पूरी ताकत से उठाने पर चर्चा हुई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post