कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट!भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा

 कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट!भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा
Sharing Is Caring:

विनेश फोगाट ने बीते दिन यानी की शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके परिवार से मुलाकात की थी।बता दें कि बीते कई दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। वहीं यह भी माना जा रहा है कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट कांग्रेस की प्रत्याशी भी बन सकती हैं। हालांकि अभी इन सबको लेकर कुछ भी कह पाना स्पष्ट नहीं है। फिलहाल चुनाव को लेकर सभी दलों में सरगर्मियों तेज हो गई हैं। वहीं सभी दल अपने-अपने पक्ष को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।दरअसल, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवान विनेश फोगाट से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की।

1000377654

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘देश की बेटी, हरियाणा की शान, हमारी बहन विनेश फोगट और उनके पति सोमवीर राठी से दिल्ली आवास पर पारिवारिक मुलाकात हुई।’’ मुलाकात के दौरान दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता और मां आशा भी मौजूद थीं। बता दें कि हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंने हैं। यहां पर एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं मतों की गणना चार अक्टूबर को की जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post