मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने किया बड़ा खुलासा,कहा-मेरे पिता को दिया गया था जहर
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी का कहना है कि मेरे पिता के खाने में जहर दिया गया और उन्हें मुकम्मल इलाज नहीं मिला. ये मौत नहीं, हत्या है. हम इस मामले की लीगल तरीके से जांच करवाने की कोशिश करेंगे. मेरी उनसे साढ़े तीन बजे बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बेहोश हो गया था. उमर ने बताया कि उनके पिता कमजोरी की वजह से मुट्ठी तक बंद नहीं कर पा रहे थे. जब मैंने उनसे आने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने समर्थकों से संयम बरतने की अपील की।
Comments